महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने हुलहुंडू व दीघिया में लीवन्स अकेडमी की रखी नींव
मंगलवार, जनवरी 27, 2026, राँची: राँची काथलिक महाधर्मप्रांत के दूरदर्शिता का परिचय देते हुए महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने आज लीवन्स अकेडमी विद्यालय के दो शाखाओं हुलहुंडू व दीघिया में नए विद्यालय बिल्डिंग की नींव रखी।
कई वर्षों से हुलहुंडू और दीघिया के वासी एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की मांग करते आ रहे हैं। इन दोनों स्थानों के मांग पर विचार करते हुए एवं स्थानीय ज़रूरत के मद्देनजर आज महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद के करकमलों द्वारा हुलहुंडू एवं दीघिया में लीवन्स अकेडमी विद्यालय की नींव रखी गई। हुलहुंडू में इस वर्ष में नर्सरी के लिए नामांकन जारी है। नामांकन के लिए अपोस्तोलिक स्कूल हुलहुंडू से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इस अकादमिक सत्र में नर्सरी की शुरुआत अपस्तोलिक स्कूल हुलहुंडू में होगी। इस दौरान नींव रखी गई विद्यालय का निर्माण कार्य जारी रहेगा। निर्माण कार्य पूरा होने पर अगले सत्र से वहीं शिक्षा देने की योजना है। दीघिया में कुछ वर्ष पहले ही लीवन्स अकेडमी की शाखा खोली गई है जिसमें गुणवत्ता से भरा शिक्षा दिया जा रहा है। यहां भी विद्यालय की जरूरत अनुसार आज महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने एक नए बिल्डिंग की नींव रखी। सर्वप्रथम महाधर्माध्यक्ष ने आशीष की प्रार्थना की एवं पवित्र जल छिड़क कर स्थान को पवित्र करते हुए निर्माण कार्य के दौरान सभी की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये विद्यालय बच्चों के चहुमुख विकास की संभावनाओं को खोलेंगे, यही बच्चे भविष्य में देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। ये विद्यालय राँची काथलिक महाधर्मप्रांत के लिए मील का पत्थर बनेगा क्योंकि इसके द्वारा धर्मप्रान्त समाज के प्रति समर्पण, शिक्षा के प्रति सजग एवं सेवा के लिए सदा तत्पर रहने जैसी भावना का उजागर करती है। राँची काथलिक महाधर्मप्रांत हमेशा से सभी को गुणवत्ता से पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में तत्पर रहा है। दो स्थानों में विद्यालय का नींव रखना इस दिशा में अगला कदम है। इस दरम्यान लीवन्स अकेडमी के प्रबन्धक फाo थॉमस पोवाथिल ने नींव रखने का रिकॉर्ड पढ़ सुनाया। दोनों स्थानों पर निर्माण का कार्य जैन कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा।
लीवन्स अकेडमी के नींव रखने के अवसर महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, फाo विंसेंट मिंज, फ़ा० थॉमस पोवाथिल, फ़ाo अल्बर्ट लकड़ा, फ़ाo रॉबर्ट मिंज, फ़ाo निखिल मिंज, फ़ाo असीम मिंज एवं काथलिक सभा सदस्य, महिला संघ, युवा संघ एवं दीघिया में छात्रगण शामिल हुए।