आर्चबिशप हाऊस रांची में लहराया तिरंगा
रविवार, जनवरी 26, 2025, पुरुलिया रोड, रांची: आज गणतंत्र दिवस के मौके पर आर्चबिशप हाऊस रांची में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम व्यक्तिगततौर पर एवं छोटे समूह में हाऊस के स्टाफ तथा सहायक कर्मचारियों के साथ सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि फाo मुकुल कुल्लू रहे। फ़ाo मुकुल कुल्लू के पावन हाथों से तिरंगा फहराया गया एवं इसके सम्मान में राष्ट्रीय गान गाया गया।
मुख्य अतिथि फाo मुकुल कुल्लू ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि "संविधान हम प्रत्येक को समान अधिकार एवं अवसर देती है। साथ ही यह विशेष रूप से नीचे तपके के लोगों को तथा दलितों को सम्मान देने का आह्वान भी करती है और उनके लिए विशेष अवसर प्रदान करती है। इसलिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान द्वारा प्रदत अधिकार व कर्तव्य का नवीनीकरण करें।" उन्होंने सभी को गणतंत्र के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। तिरंगा फहराने के पश्चात सभी में मिठाई का वितरण भी किया गया।
आर्चबिशप हाऊस में तिरंगा फहराने के अवसर पर फाo मुकुल कुल्लू, फाo विनय केरकेट्टा, फाo अंजलूस एक्का, फाo असीम मिंज एवं कर्मचारी मौजूद रहे।