दूसरों के आनंद व ख़ुशी का कारण बनना ही वास्तविक जुबिली: महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद
शनिवार, जनवरी 18, 2025, पुरुलिया रोड, रांची: राँची के पुरुलिया रोड में स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट में उर्सुलाइन की 04 धर्मबहनों ने हीरक एवं 04 धर्मबहनों ने अपने समर्पित जीवन का स्वर्ण जंयती मनाया। इस हीरक एवं स्वर्ण जंयती का धन्यवादी मिस्सा बलिदान रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद द्वारा अर्पित किया गया।
उर्सुलाइन कॉन्वेंट में आज उर्सुलाइन की 04 धर्मबहनों सिo रोशनी बखला, सिo जेसी जोन, सिo जेम्स सोरेंग एवं सिo सोफिया डुंगडुंग ने 60 वर्षीय हीरक जयंती एवं 04 धर्मबहनों सिo डॉ मेरी ग्रेस टोप्पो, सिo सुशांति होरो, सिo अन्ना केरकेट्टा एवं सिo डॉ एरगट ने 50वर्षीय स्वर्ण जंयती मनाया। इस जुबिली का आगाज़ धन्यवादी पवित्र मिस्सा बलिदान से किया गया जिसकी अगुवाई रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने किया। मिस्सा के प्रारंभ में ही जुबिली के अवसर पर जुबिली मनाने वाले धर्मबहनों, महाधर्माध्यक्ष, पुरोहितों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा जुबिली का दीप प्रज्वलित किया गया। महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने अपने धर्मोपदेश में कहा कि "दूसरों की सेवा करना तथा दूसरों के लिए आनंद एवं ख़ुशी का माहौल प्रदान करना ही सही मायने में जुबिली है। क्योंकि जुबिली का अर्थ ही है ख़ुशी और आनंद। दूसरों की खुशी के लिए परिश्रम और जीवन समर्पण से प्राप्त ख़ुशी ही सदा बनीं रहती है।" महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने धर्मबहनों के जुबली के उपलक्ष्य में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही आगे भी अच्छे एवं स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए उन्हें उनके हीरक जंयती तथा स्वर्ण जयंती के अवसर पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर की आशीष के लिए विशेष प्रार्थना किया।
उर्सुलाइन धर्मसंघ की धर्मबहनों के जुबिली के अवसर पर रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, फाo निकोलस टेटे, फाo एमानुएल बाखला, फाo क्लेमेंट, फाo नाबोर लकड़ा, फाo जस्टिन, फाo नीलम तिडू, महाधर्माध्यक्ष के सचिव फाo असीम मिंज अन्य पुरोहितगण, उर्सुलाइन धर्मसंघ की प्रोविंशियल सिo ईवा रोमाल्ड अनेक धर्मबहनें एवं जुबिली मानने वाले धर्मबहनों के रिश्तेदार एवं कैथोलिक ख्रीस्तीय विश्वासी शामिल हुए।