महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद आर्चबिशप हाऊस में नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन
शुक्रवार, जनवरी 3, 2025, रांची: आज रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने आर्चबिशप हाऊस में पुरोहितों के बन नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का आशीष एवं उद्धघाटन किया । इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने खेलने वाले सभी पुरोहितों के स्वस्थ के लिए विशेष प्रार्थना की एवं आशीर्वाद दिया।
बेडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, फाo सुशील बेक, फाo विनय केरकेट्टा, फाo फाo असीम मिंज महाधर्माध्यक्ष के सचिव एवं आर्चबिशप हाऊस के कर्मचारी मौजूद रहे।