ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स की मनाई गई पुण्य तिथि
रविवार, नवंबर 10, 2024, रांची: आज संत मारिया गिरिजा में ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स येसु समाजी की 131वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित मिस्सा बलिदान में गुमला कैथोलिक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष लिनुस पिंगल एक्का मुख्य अनुष्ठाता और खूंटी कैथोलिक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विनय कंडुलना सह अनुष्ठाता रहे।
येसु समाजी पुरोहितों की अगुवाई में आज संत मारिया गिरिजा घर में ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स की पुण्य तिथि मनाने का आयोजन किया गया। मिस्सा के प्रारंभ में ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स के धन्य घोषणा और संत घोषणा के लिए विशेष प्रार्थना की गई। फ़ाo अजीत कुमार खेस्स येसु समाज धर्मसंघ के प्रोविंशियल ने सभी का औपचारिक रूप से स्वागत किया । इस विशेष उपलक्ष्य में धर्माध्यक्ष लीनुस पिंगल एक्का ने पवित्र मिस्सा के दौरान कहा कि: "हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों विशेष कर शिक्षा के विकास में कैथोलिक विश्वास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह फ़ा o कॉन्स्टेंट लिवन्स के कठिन परिश्रम का ही फल है।" मिस्सा के दौरान बिशप विनय कंडुलना ने धर्मोपदेश दिया। अपने उपदेश में ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स को छोटा नागपुर का प्रेरित के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स हमारे लिए आशीष ले कर आए। अपने छोटे जीवन काल में उन्होंने 70 हज़ार लोगों को प्रभु से जोड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने आदिवासियों को विभिन्न अत्याचार से छुटकारा भी दिलाया" । इसके साथ ही उन्होंने पवित्र बाइबिल पाठ के मर्म को भी समझाया। पवित्र मिस्सा के समापन के पश्चात मनरेसा भवन परिसर में ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स की स्मृति में बनीं कुंए की आशीष की गई साथ ही मनरेसा हाऊस के मुख्य द्वार पर बनी ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट लिवन्स की प्रतिमा का भी अनावरण एवं आशीष की गई।
ईश सेवक फ़ाo कॉन्स्टेंट के 131वीं पुण्य तिथि वे के अवसर पर गुमला के धर्माध्यक्ष लीनुस पिंगल एक्का, खूंटी के धर्माध्यक्ष विनय कंडुलना, फाo आनंद डेविड खलखो रांची धर्मप्रांत के विकार जेनरल, फाo अजीत कुमार खेस्स रांची येसु धर्मसंघ के प्रोविंशियल, अन्य पुरोहितगण, धर्मबंधुगण, धर्मबहनें, हज़ारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित रहे।